scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है America के Afghanistan छोड़ने की कहानी? देखें वारदात

क्या है America के Afghanistan छोड़ने की कहानी? देखें वारदात

लंबी खामोशी के बाद एक बार फिर अफागानिस्तान के अंदर से चीखें सुनाई दे रही हैं. क़रीब 20 साल से सोया तालिबान फिर से जाग उठा है. करीब 20 साल की जंग के बाद बिना कुछ हासिल किए अमेरिका ने अपने पैर वापस खींच लिए. अफगानिस्तान के शहर-शहर और ज़िले-ज़िले तालिबानी लड़ाके नामालूम कहां से अचानक नमूदार हो गए हैं, हालात गृहयुद्ध जैसे हैं. लड़ाई इंच-इंच ज़मीन की है और हक़ीक़त ये कि अफ़गान की मौजूदा सरकार धीरे-धीरे तालिबान के हाथों अपनी सत्ता खोती जा रही है. पर सवाल ये कि आखिर अचानक अफगान में ये कोहराम क्यों? ऐसा क्या हुआ कि एक बार फिर मुर्दा तालिबान ज़िंदा हो गया और ऐसा ज़िंदा हुआ कि सीधे क़ाबुल पर उसकी निगाह है? वारदात में समझें अफ़गान की इस मौजूदा हालात और मुर्दा तालिबान के ज़िंदा होने की पूरी कहानी.

As the United States and NATO troops exit Afghanistan after two decades, the Taliban is on the march once again in the country. In this episode of Vardat, we will tell you why America left Afghanistan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement