हम आपके सामने कुछ ऐसे केस रखने जा रहे हैं जिनके पीड़ित खामोश जुबान से भी कुछ कहना चाहते हैं. अपनी फरियाद रखना चाहते हैं. लेकिन उनकी फऱियाद आपरके सामने रखूं उससे पहले बात नोएडा की उस लड़की की जिसका रेप करने के बाद मर्डर कर दिया गया. और इस वारदात के बाद फिर यही सवाल हमारे सामने आ गया है कि आख़िर हमारी पुलिस सबकुछ हो जाने के बाद ही क्यों जागती है?