पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के नौ महीने बाद अब जाकर पता चला है कि उनकी जान जहर ने ली. एम्स के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के तीन डाक्टरों की टीम ने विसरा यानी सुनंदा की पेट की थैली की जांच के बाद पाया कि पेट में जहर के कुछ अंश थे. सुनंदा को किसके जहर ने मारा ये सवाल अब भी सवाल ही बना हुआ है.
Sunanda Pushkar died of poisoning, finds final autopsy