इसको जानने के बाद दो ही चीजें हो सकती हैं या तो आप हंसेंगे या फिर कोसेंगे. हंसेंगे उन लोगों की अक्ल पर जो ये सब कुछ कर रहे थे या करवा रहे थे और कोसेंगे उन इंसानों को जो 21वीं सदी में जीते हुए भी ऐसी हरकतें कर रहे थे मानो बाबा आदम के दौर में जी रहे हों.