आग्रा के एक गांव में हुई 6 हत्याओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर सिंह को बरी कर दिया है. गंभीर सिंह पर अपने भाई, भाभी और उनके 4 बच्चों की हत्या का आरोप था. निचली अदालतों ने उसे दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस जांच में कई खामियां पाईं और सबूतों के अभाव में गंभीर को रिहा करने का आदेश दिया. इस फैसले से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं और असली अपराधी की तलाश अब भी जारी है.