सूरत की मॉडल तानिया सिंह की खुदकुशी का सच 18 और 19 फरवरी की दरम्यानी रात को छुपा है. क्योंकि यही वो रात थी, जब तानिया ने अपनी जिंदगी खत्म कर लेनेे का फैसला कर लिया और अपने कमरे में फंदा लगा कर जान दे दी. ऐसे में 18 और 19 तारीख की रात को तानिया की जिंदगी में क्या कुछ हुआ? देखें वारदात.