scorecardresearch
 
Advertisement

Surat Murder Case: सनकी आशिक ने घरवालों के सामने रेत दिया युवती का गला, लोग बनाते रहे वीडियो

Surat Murder Case: सनकी आशिक ने घरवालों के सामने रेत दिया युवती का गला, लोग बनाते रहे वीडियो

12 फरवरी की शाम करीब 6 बजे सूरत के कामरेज इलाके में 20 साल के फेनिल पंकज गोयाणी ने 21 साल की ग्रीष्मा को सरेआम सबके सामने रचना सर्किल के पास जकड़ लिया, उसके हाथ में धारदार चाकू था जो उसने ग्रीष्मा के गले पर रखा हुआ था. ये सब कुछ ग्रीष्मा के घर के नज़दीक ही हो रहा था लिहाज़ा शोर-शराबा सुनकर उसके घरवाले भी बाहर आ गए और उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन फेनिल सबको धमकी दे रहा था कि दूर रहो वरना सिर धड़ से अलग कर दूंगा. इस दौरान सैकड़ों लोग उसे घेरे हुए थे, किसी ने भी ग्रीष्मा को बचाने की कोशिश नहीं की, सिवाए ग्रीष्मा के भाई ध्रुव और चाचा सुभाष के. इसी बीच फेनिल को भी लगा कि वो ज़्यादा देर तक बच नहीं पाएगा और बात अब उसके हाथ से निकलने लगी है, लिहाज़ा उसने उसी धारदार चाकू से ग्रीष्मा का गला रेत दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

A 21-year-old college student brutally murdered his female batch-mate in front of her family in Surat. The horrific act was caught on video by bystanders. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement