सुशांत की मौत के सच पर रहस्य की मोटी चादर पड़ी है. सीबीआई ने क्राइम सीन रीक्रिएट करके डमी के सहारे इस बात का पता तो लगा लिया कि सुशांत अपने कमरे में बिस्तर पर खड़े होकर गले में फंदा लगा सकते हैं. लेकिन क्या उन्होंने वाकई खुदकुशी की या फिर किसी ने उन्हें जान से मार कर इसे खुदकुशी का रंग देने के लिए उनकी लाश को फंदे से टांग दिया, इस सवाल का जवाब मिलना अभी बाकी है. सुशांत सिंह केस की गु्त्थी सुलझाने की के लिए अब सीबीआई साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करेगी. देखें वारदात.