ईडी ने बेशक रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन से ड्रग्स को लेकर कई चैट रिकवर किए हों, लेकिन बगैर किसी ड्रग्स बरामदगी के रिया के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को पकड़ना एनसीबी के लिए इतना आसान भी नहीं था. वो भी तब जब दूसरी एजेंसियों की पूछताछ में दोनों ड्रग्स की लेन-देन के सवालों से बचने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में एनसीबी ने दोनों को कानून के जाल में फंसाने का एक अलग ही तरीका ढूंढ निकाला. शोविक और मिरांडा की उसी ड्रग्स के केस में गिरफ्तारी हुई, मगर पहले नहीं बल्कि ड्रग पेडलरों के खुलासे के बाद. देखिए वारदात, सईद अंसारी के साथ.