scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Case: रिया की गिरफ्तारी से टूटने लगा नशे का तिलिस्म!

Sushant Case: रिया की गिरफ्तारी से टूटने लगा नशे का तिलिस्म!

सुशांत केस में जब से रिया और शौविक की गिरफ्तारी हुई है, लगातार बॉलीवुड के नशेबाज सेलिब्रिटीज के इर्द-गिर्द कानून का घेरा कसता जा रहा है. शनिवार को एनसीबी ने अब तक गिरफ्तार हुए लोगों की निशानदेही पर मुंबई से लेकर गोवा तक ड्रग सिंडिकेट पर जबरदस्त क्रैक डाउन किया. पेडलर और डीलर मिलाकर सात लोग गिरफ्तार किए गए और नशे की खेप भी बरामद हुई. लेकिन इसी बीच आज तक ने वो कॉल डिटेल भी हासिल की, जिनसे ड्रग मंडली के राज तार-तार हो रहे हैं. सुशांत केस में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद से ही सफेद पाउडर के काले धंधे से जुड़े लोगों की नींद उड़ गई थी. जिसकी वजह से ये नींद उड़ी थी शनिवार को वही हो गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से लेकर गोवा तक अचानक ड्रग्स के धंधेबाजों पर बड़ा क्रैक डाउन कर डाला. देखिए वारदात, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement