27 दिनों की तफ्तीश के बाद सीबीआई की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम 16 सितंबर को दिल्ली लौट आई. इस दौरान सीबीआई ने उन तमाम लोगों से पूछताछ की जिनका ताल्लुक कहीं ना कहीं सुशांत या उनकी मौत से था. ईडी और एनसीबी की जांच अब भी जारी है. मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि सुशांत की मौत का सच क्या है, हत्या या खुदकुशी? तो इस सवाल का आख़िरी जवाब ना सीबीआई देगी, ना ईडी और ना ही एनसीबी. बल्कि इस सवाल का जवाब सामने आएगा दिल्ली की ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टी ऑफ़ साइंस यानी एम्स से. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक एम्स ने सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा की दोबारा जांच के बाद उस रिपोर्ट शुरुआती स्टडी भी कर ली है. देखें वारदात.