क्या सुशांत की मौत जहर से हुई थी? क्या सुशांत का कत्ल किया गया था, या सुशांत ने खुदकुशी की थी. पिछले तीन महीनों से इस पर चर्चा चल रही है लेकिन अब एक-एक करके नए तथ्य सामने आ रहे हैं. सुशांत की मौत जहर से नहीं हुई थी. मुंबई के लैब में भी यह बात सामने आ चुकी थी कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया था. अब सीबीआई के फोरेंसिक लैब में भी यही बात सामने आई है. लेकिन इससे क्या, सुशांत के मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया? देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.