सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से दो दिनों से लगातार पूछताछ हो रही है. जांच कई पहलुओं पर हो रही है. अब सुशांत केस में ड्रग्स एक नया एंगल आ चुका है. पर सवाल यह है कि क्या ड्रग्स महज खरीदारी तक सीमित है, या फिर इसका लिंक सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी है. आज रिया चक्रवर्ती से जो पूछताछ हुई, उसमें ड्रग्स पर अहम सवाल पूछे गए. इस सवाल के दौरान सूत्रों के मुताबिक कई बार रिया घबराईं भी. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.