scorecardresearch
 
Advertisement

Nanded में क्यों हुआ Lockdown का हिंसक विरोध, पुलिस पर क्यों तलवार लेके निकले लोग? देखें वारदात

Nanded में क्यों हुआ Lockdown का हिंसक विरोध, पुलिस पर क्यों तलवार लेके निकले लोग? देखें वारदात

कोरोना के चलते नांदेड़ में में 25 मार्च से लॉकडाउन है. पूरे शहर में इस वक्त कोरोना के 15171 एक्टिव केस हैं. अब तक यहां कोरोना के कुल 40916 मामले सामने आ चुके हैं. और तो और कोरोना से ही यहां 747 लोगों ने जान गंवाई है. शहर के श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए कतारें लग रही हैं. लेकिन एक जुलूस पर पाबंदी से यहां खून-खराबा शुरू हो जाता है. गुस्से में बेकाबू भीड़ तलवार लेकर पुलिसवालों पर टूट पड़ती है. पूरे देश में जब कोरोना दोबारा पांव पसार रहा हो. कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं दोबारा लॉक डाउन की शुरुआत हो चुकी हो. तब होली और होला मोहल्ला मनाने के लिए लोग दूसरों के साथ-साथ अपनी जान को भी खतरे में डाल दें, तो हैरानी होती है. लेकिन 29 मार्च को होली को रोज नांदेड़ के पवित्र हुज़ूर साहेब के गुरुद्वारे से जो तस्वीरें आईं वो कुछ ऐसी ही थीं. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

A mob of sword-carrying Sikhs broke through barricades at a gurdwara in Maharashtra's Nanded and attacked cops after they were denied permission to hold a religious procession. At least 17 have been held and four hundred booked for violence and violation of Covid safety rules. Watch this episode of Vardat.

Advertisement
Advertisement