सारा शहर सो रहा था. तभी एक रॉकेट धीरे से शहर के आसामन में दाखिल हुआ. रॉकेट ने शहर के ऊपर हवा में एक गैस छोड़ा. गैस जमीन पर पहुंची और फिर देखते ही देखते लोगों की सांसों में ऐसी घुली कि सैकड़ों सांसें रुक गईं.