एलएसी पर अपनी हरकतों के चलते भारत और चीन के बीच पहले ही ठनी हुई है. ऊपर से अब ताइवान को लेकर चीन के स्टैंड ने उसे दुनिया में और अलग थलग कर दिया है. ताइवान 10 अक्टूबर को अपना नेशनल डे मनाने जा रहा है और चीन है कि ताइवान के वजूद को ही नकारने में जुटा है. उसे अपना हिस्सा बता रहा है. इस पर अमेरिका ने चीन को दो टूक चेतावनी दी है. अमेरिका ने कहा है कि अगर चीन ने ताइवान पर कब्जे की कोशिश भी की तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, वहीं भारतीय मीडिया को दी गई एक चीनी नसीहत के बदले में खुद ताइवान ने चीन से कह दिया है... गेट लॉस्ट. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.