पाकिस्तानी फौज के लगातार हो रहे हमले और अमेरिकी ड्रोन के मचा रहे तांडव से तालिबान डर गया है. फौज और ड्रोन ने तालिबान लड़ाकों को पहाड़ों में छुपने के लिए मजबूर कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद इन तालिबान लड़ाकों की हिम्मत कम नहीं हुई है.