गाज़ियाबाद के एक पॉश अपार्टमेंट से अचानक किसी ने पुलिस को फ़ोन किया. बताया कि बाथरूम में गिरने से उसकी पत्नी की मौत हो गई है. लेकिन फ्लैट के अंदर का मंज़र देख पुलिस के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है. जिस महिला की मौत बाथरूम में गिरने से हुई थी, उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी थी. घर के दरो-दीवार पर खून ही खून बिखरा था... तो क्या ये वाकई एक हादसा था? ये कशमकश बरकरार थी कि तभी एक बेजान चीज़ ने अपनी ज़ुबान खोल दी.
Techie held for clubbing wife to death