उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में आम के बाग में दो सहेलियों के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की इस घटना ने इलाके के लोगों को हिला कर रख दिया. ऐसे में सवाल ये कि फंदे से लटकती मिली दो लड़कियों की लाश क्या खुदकुशी या कत्ल? देखें वारदात.