scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: आतंक का शीशमहल!

वारदात: आतंक का शीशमहल!

भारतीय वायु सेना ने हज़ार किलो बम कहां गिराया था? पाकिस्तान अब तक लगातार ये दावे करता रहा कि बम जंगल में गिराए गए जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. पारिस्तानी मीडिया ने भी टीवी चैनलों पर जंगल, पहाड़ और टूटे दरख्त दिखाकर पाकिस्तानी सरकार की हां में हां मिलाया. लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं कि आखिर जिस जगह बम गिरा था वहां था क्या? जी हां. जिसे पाकिस्तान जंगल बता रहा है वो दरअसल आतंक का शीश महल था. शीश महल. यही नाम दिया था जैश के सरगना मसूद अजहर ने अपने उस ट्रेनिंग कैंप का जिसपर बम गिरे. आतंक का ये महल कितना बड़ा और आलीशान था और बमबारी के बाद अब क्या हो गया...आप खुद देखिए.

The terror camp destroyed by the Indian Air Force of Jaish e Mohammed in Balakot, was being run by Maulana Yusuf Azhar, brother in law of of Masood Azhar. Indian foreign secretary Vijay Gokhale said, the air strikes were a nonmilitary pre emptive action taken in a manner to avoid civilian casualties. He also said that a number of JeM terrorists, trainers and senior commanders were killed in the air strike. This, he claimed, was the largest JeM camp in Balakot and was led by Maulana Yusuf Azhar alias Ustad Ghauri, the brother in law of Masood and a Pakistani national.

Advertisement
Advertisement