जिस ज़मीन से पूरी दनिया को अमन का पैगाम मिला, जहां तपकर सिद्धार्थ, भगवान बुद्ध हो गए, आतंकवाद ने नापाक पंजों ने उस जगह को भी लहूलुहान कर दिया. बिहार के बोधगया में मौजूद महाबोधि मंदिर में हुए नौ सीरियल धमाके बेशक बहुत ताकतवर नहीं थे, लेकिन इन धमाकों की गूंज दूर तक सुनाई पड़ी.