जिस जहर का कतरा भर ही किसी की जान लेने के लिए काफी हो, क्या उससे पेट भरकर भी कोई जिंदा रह सकता है. जुर्म की दुनिया में एक गली ऐसी भी है जहां ऐसा होता है. दुनियाभर में ड्रग्स तस्करी के लिए स्वलोअर्स ऐसा करते हैं.