इश्क़ का जुनून कई बार रिश्तों को चिता में जलाकर खाक कर देता है. एक ऐसी दास्तान जिसका आगाज तो ख़ौफ़नाक था ही, अंजाम भी बेहद भयानक था. बस यूं समझ लीजिए कि जब इश्क जुनून बन जाए तो फिर मोहब्बत की हर दास्तान का हश्र लगभग वही होता है.