इंसानो के लिए इंसानो का बनाया एक ऐसा कानून है जिसे खूं-बहा कहते हैं. खूं-बहा यानी आंख के बदले आंख, हाथ के बदले हाथ और जान के बदले जान. एक ऐसा इलाका है जहां मौत जब आती है तो खुशियों की तरह आती है और तब इस खुशी के मौके पर बजता है मौत का ढोल.