कहानी एक ऐसे अंडरवर्ल्ड डॉन की, जिसके जुर्म की दुनिया में कदम रखते ही वर्दराजन,  दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन ने एक-एक कर अपने गेंग में शामिल होने के लिए न्यौता दिया. हर गैंग उसे अपने पाले में लाना चाहता था, उसने काम ही कुछ ऐसा किया था.