scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: ISI और D-Company के टेरर प्लान की इनसाइड स्टोरी!

वारदात: ISI और D-Company के टेरर प्लान की इनसाइड स्टोरी!

1993 में मुंबई में हुए सीरियल धमाके इस देश में हुआ पहला ऐसा आतंकवादी हमला था जिसमें पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई और अंडरवर्ल्ड ने हाथ मिलाया था. इसके बाद अगले कई सालों में ऐसे कई आतंकवादी हमले हुए जिसमें आईएसआई और अंडरवर्ल्ड साथ-साथ थे. अब एक लंबी खामोशी के बाद आईएसआई और अंडरवर्ल्ड ने एक बार फिर से हाथ मिलाया, त्योहार के मौके पर हिंदुस्तान को दहलाने के लिए. हालांकि इनका रिश्ता 93 के दौर से ही है, लेकिन अब नए सिरे से इनका साथ आना ख़तरे की घंटी है. आखिर क्या था ये टेरर प्लान, वारदात के इस एपिसोड में इसकी पूरी इनसाइड स्टोरी देखिए.

The 1993 Mumbai serial blasts were the first such terrorist attack in India in which the Pakistani intelligence agency ISI and the underworld came together. After this attack, in the next several years, there were many such terrorist attacks in which the ISI and D-company were together. After a big leap, ISI and D-company have joined hands once again and were planning for serial blasts in different cities of India. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement