scorecardresearch
 
Advertisement

सबसे ख़तरनाक होता है मुर्दा शांति से भर जाना

सबसे ख़तरनाक होता है मुर्दा शांति से भर जाना

देशभक्ति का जज्बा अगर दिल में भरा हो तो ईमानदारी कभी बेचारी नहीं हो सकती. लेकिन हमारी देशभक्ति तो वर्ल्ड कप में तिरंगा लहराने से शुरू होती है और कप जीतने के साथ खत्म. ऐसे में देश कब बौना हो जाता है और जेब बड़ी पता ही नहीं चलता. हमारी इसी आदत की वजह से भारत और भ्रष्टाचार मौसेरे भाई की तरह हो गये हैं.

Advertisement
Advertisement