कहावत है कि वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा इंसान को कुछ नहीं मिलता, मगर इंसान हमेशा इस कहावत को चुनौती देने को तैयार रहता है. दौलत और शोहरत पाने के शॉर्टकट की तलाश हर किसी को रहती है और ऐसा ही एक शॉर्टकट छिपा है मध्य प्रदेश के एक वीरान किले में. वो भी बेहिसाब सोने की शक्ल में.