एक रात में एक घर के अंदर एक साथ तीन कत्ल होता है. तीन-तीन कत्ल करने के बाद कातिल बाकायदा उसी घर के बाथरूम में जाता है, आराम से खून से सने हाथ धोता है और चला जाता है. दिल्ली के ट्रिपल मर्डर की पहेली में दिल्ली पुलिस पिछले डेढ़ साल से उलझी हुई है.