scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: साल 2018 जो हो ना सका!

वारदात: साल 2018 जो हो ना सका!

साल 2018 विदाई की दहलीज़ पर खड़ा है और 2019 दस्तक देने को बेताब. कहते हैं कि हमेशा नए साल का स्वागत अच्छी नीय़त, सोच और खुशी के साथ करना चाहिए. साल 2019 आप सबके लिए अच्छा हो इसी दुआ के साथ आइए आज झांकते हैं साल 2018 की उन तमन्नाओं में जो पूरी हो ना सकी. ना दाऊद इब्राहीम भारत लाया जा सका. ना हाफिज सईद को हिंदुस्तानी कानून की चौखट तक घसीट कर लाया जा सका. ना पाकिस्तान सुधरा ना कश्मीर में हालात पटरी पर लौटे. ना निर्भया के गुहनगारों को फांसी पर लटका सके ना बगदादी की डेथ सर्टिफिकेट पर दस्तखत हो सका.

India and world saw its share of disturbing crimes, tragedies, international relations and public safety news in 2018. Hare are the detail analysis of whole year happenings.

Advertisement
Advertisement