दो खानदानों के बीच हिंदुस्तान में दुश्मनी की इससे खौफनाक और खूनी कहानी आपने कभी सुनी ही नहीं होगी. दुश्मनी निभाने की कसम मां की गोद में ही ले लेने वाले इन दो खानदानों की कहानी में इतना खून है कि रामगोपाल वर्मा ने इसपर फिल्म ही बना डाली.