क्या एक शख्स 35 लोगों में बदल सकता है? क्या किसी का दिल सचमुच किसी दूसरे के सीने में धड़क सकता है? क्या कोई किसी और के बदले सांस ले सकता है? यकीनन आपका जवाब होगा 'नहीं', लेकिन दिल्ली में एक नौजवान के साथ एक हादसा कुछ यूं गुज़रा कि उसकी ज़िंदगी देखते ही देखते 35 ज़िंदगियों में तब्दील हो गई. देखिए क्या है मामला...