आज हम आपको अपने साथ ले चलेंगे मौत के रास्ते पर. जी हां, उस रास्ते पर, जहां हर कदम पर मौत अपने पंख फैलाए खड़ी है. इस इंतजार में कि कब चलने वाले के कदम डगमगाएं और कब वो उसे अपने आगोश में समेट ले. हमारा दावा है कि इस रास्ते पर चलने की हिम्मत करना तो दूर, इसे देख कर ही आपकी रूह कांप जाएगी, लेकिन फिर भी लोग चलने को मजबूर हैं.