अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से तमतमाए चीन ने अब ताइवान को चारों ओर से घेर बारूद की बरसात शुरू कर दी है. वो ताइवान के जलडमरुमध्य यानी ताइवानी समंदर में अब तक सबसे बडा युद्धाभ्यास कर रहा है, जिसमें खतरनाक जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट्स से लेकर विध्वंसक युद्धपोत तक शामिल हैं और तो और इस युद्धाभ्यास का फ़ासला ताइवान से बमुश्किल 9 से 12 किलोमीटर का है. ऐसे में डर बस इस बात है कि अगर कहीं इस युद्धाभ्यास के दौरान एक भी मिसाइल का निशाना चूक गया और वो ताइवान की सरजमीं या आबादी पर जा गिरा, तो फिर ये भयानक जंग की वजह बन सकती है. देखें वारदात.
The heightened tensions between China-Taiwan highlight the world's incredible reliance on Taiwan for semiconductors. Watch this video to know how world got divided in two parts.