क्या आपके घर में कोई कातिल तो नही पल रहा? कहीं आपके बच्चे में कोई मुजरिम तो नहीं छुपा है? यकीन मानिए ये सवाल जितने चुभते हुए हैं, जवाब उतने ही संगीन. देखिए एक ऐसी अनोखी खोज, जो अगर कामयाब हो गई तो दुनिया से जुर्म का नामो-निशान मिट जाएगा. गुनाह का ख्याल भर आने से पहले ही मुजरिम पहचान लिया जाएगा.