16 महीने बाद जब आरुषि का मोबाइल फोन सीबीआई के हाथ लगा तो उस फोन से सॉरी रॉन्ग नंबर की आवाज आई. जिस फोन की तलाश में सीबीआई ने सीवर से लेकर नाले तक छान मारे वही फोन अब जब हाथ आया तो फ़क़त एक डिब्बे से ज्यादा कुछ नहीं निकला.