अगर सिर्फ 2 परमाणु बमों ने जापान का ये हाल किया तो 13 हजार से ज्यादा परमाणु बम इस धरती का क्या करेंगें? अगर तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो वाकई में शायद शांति देखने के लिए कुछ ही लोग बचेंगे? 28 जुलाई 1914 - पहला विश्वयुद्ध. तब दुनिया के ज्यादातर मुल्कों में राजशाही हुआ करती थी. उसी दौर में ऑस्ट्रिया के राजकुमार फ्रांज फर्डीनांड अपने ही कब्ज़ेवाले पड़ोसी मुल्क हंगरी में घूमने गए थे. मगर सियासी वजहों से हंगरी में ही उनका और उनकी बीवी का कत्ल कर दिया गया. बस एक राजपरिवार के दो लोगों की मौत दुनिया के पहले विश्वयुद्ध या फिर यूं कहें कि द ग्रेट वार की वजह बन गई. देखते ही देखते अपने-अपने एजेंडे को लेकर दुनिया भर के अलग-अलग देश इस विश्वयुद्ध से जुड़ते चले गए. देखें वारदात.