scorecardresearch
 
Advertisement

Nuclear War हुआ तो नक्शे से मिट जायेंगे ढेरों शहर, कई देशों पर होगा असर, देखें वारदात

Nuclear War हुआ तो नक्शे से मिट जायेंगे ढेरों शहर, कई देशों पर होगा असर, देखें वारदात

यूक्रेन तो परमाणु विस्फोट के महाविनाश की ज्वाला में भस्म हो ही जाएगा उसके आस-पड़ोस के देशों में भी दबे पांव बर्बादी आना तय है. परमाणु बम फटने के बाद उसके आस-पास की 20 मील तक की जगह पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी, लेकिन जब परमाणु बम का रेडिएशन फैलेगा तो आस पड़ोस के देश भी इसकी जद में आ जाएंगे. यूक्रेन से सटे देश हैं बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया, मोल्डोवा और रूस, अगर परमाणु विस्फोट होता है तो रूस सहित बाकी पड़ोसी देशों में भी परमाणु रेडिएशन पहुंचने का खतरा है. परमाणु विस्फोट के बाद हवा में रेडिएशन घुलने से वो जहरीली हो जाती है. रेडिएशन किस दिशा में जाएगा ये हवा के बहाव पर निर्भर करता है. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement