दिल्ली के आनंद पर्बत में गुरुवार को दो लड़कों ने पूरे मोहल्ले के सामने लड़की को दौड़ा दौड़ाकर 35 बार चाकुओं से गोदा. वो वार के साथ चीखती रही और मदद की भीख मांगती रही. लेकिन उसकी हर चीख के साथ मोहल्ले के खिड़की-दरवाजे बंद होते रहे. अंत में लड़की ने वहीं दम तोड़ दिया.