निठारी कांड के खुलासे के पूरे तीन साल हो चुके हैं. निठारी के लोगों को 29 दिसंबर का दिन हर साल झकझोर जाता है. इसी रोज़ निठारी की खूनी कोठी डी-5 का खौफनाक सच पहली बार दुनिया के सामने आया था.