जेल में फांसी दी जाती है. जेल में फांसी होती है. पर अगर कोई जेल ही फांसी मांगने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे? पूरे साउथ एशिया के सबसे बड़े जेल यानी तिहाड़ से आजकल यही मांग उठ रही है. जी हां. उसी तिहाड़ से जहां बंद हैं दिल्ली गैंगरेप के पांच दरिंदे. वाकई ये कमाल ही है कि जिन्होंने खुद कत्ल, लूट, डकैती और यहां तक कि रेप और गैंगरेप किया है वो भी ये मानते हैं कि गैंगरेप की ऐसी दर्दनाक दास्तान उन्होंने कभी सुनी ही नहीं थी और इसीलिए इसकी सज़ा फांसी से कम हो ही नहीं सकती.