scorecardresearch
 
Advertisement

तिहाड़ मांग रहा है गैंगरेप के आरोपियों के लिए फांसी

तिहाड़ मांग रहा है गैंगरेप के आरोपियों के लिए फांसी

जेल में फांसी दी जाती है. जेल में फांसी होती है. पर अगर कोई जेल ही फांसी मांगने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे? पूरे साउथ एशिया के सबसे बड़े जेल यानी तिहाड़ से आजकल यही मांग उठ रही है. जी हां. उसी तिहाड़ से जहां बंद हैं दिल्ली गैंगरेप के पांच दरिंदे. वाकई ये कमाल ही है कि जिन्होंने खुद कत्ल, लूट, डकैती और यहां तक कि रेप और गैंगरेप किया है वो भी ये मानते हैं कि गैंगरेप की ऐसी दर्दनाक दास्तान उन्होंने कभी सुनी ही नहीं थी और इसीलिए इसकी सज़ा फांसी से कम हो ही नहीं सकती.

Advertisement
Advertisement