23 जून को तिरुपति के सरकारी एसवीआरआर रुआ अस्पताल परिसर के क़रीब झाड़ियों के बीच एक जली हुई लाश मिली थी. लाश क़रीब 90 फीसदी जल चुकी थी. पहचानना मुश्किल था. यहां तक कि ये भी बताना मुश्किल था कि मरनेवाला, पुरुष है या महिला? तिरुपति के तमाम पुलिस थानों से ये पता लगाने की कोशिश की कि पिछले कुछ दिनों में किसी महिला की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट तो नहीं लिखवाई गई? अलीपिरी पुलिस ने इस केस में काफी मशक्कत के बाद आखिरकार इस अंधे कत्ल के राज का पर्दाफाश कर लिया.