scorecardresearch
 
Advertisement

आधी रात की डायन का सच

आधी रात की डायन का सच

डायन नाम आपने कई बार सुना होगा, अपने आसपास, अपने घऱ गली, मोहल्ले में. अपनों, परायों और पड़ोसी के मुंह से या फिर टीवी सीरियल और फिल्मों में. पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये डायन है क्या बला? वो इंसान है. भूत है. प्रेत है या फिर महज एक अंधा विश्वास? तो बस इन्हीं सवालों के जवाब जानने और डायन की हकीकत पता लगाने के लिए वारदात की टीम निकल पड़ी आधी रात के डायन की सफ़र पर.

Advertisement
Advertisement