शूटआउट की कहानी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर रमेश कालिया की है, जिसने कई सालों तक पूरे यूपी में आतंक मचा रखा था. रमेश कालिया के शूटआउट के लिए खास तौर पर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की ड्यूटी लगाई गई थी. रमेश कालिया का शूटआउट 12 फरवरी 2005 को लखनऊ में हुआ था.