ऐसा शायद ही कभी हुआ हो कि किसी ने कोई ऐसी चीज बेची या खरीदी हो जो दिखाई ही ना दे. लेकिन कुछ दिन पहले ही बोतलों में बंद दो भूतों की न सिर्फ नीलामी हुई बल्कि वो 90 हजार रुपये में बिक भी गये.