scorecardresearch
 
Advertisement

करीब पहुंचकर भी पुलिस के हाथ खाली! कब मिलेगा उमेश पाल को न्याय? देखें वारदात

करीब पहुंचकर भी पुलिस के हाथ खाली! कब मिलेगा उमेश पाल को न्याय? देखें वारदात

प्रयागराज में हुए उमेश पाल की हत्या को 25 दिन गुजर गए. पुलिस ने अपनी तरफ से मोटे तौर पर मामले का खुलासा भी कर दिया. क़त्ल के मास्टरमाइंड से लेकर उसे अंजाम देनेवा ले गुर्गों यानी शूटर्स की पहचान भी बता दी, लेकिन लाख कोशिश के बावजूद वो अब तक इस मामले के शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement