प्रयागराज में हुए उमेश पाल की हत्या को 25 दिन गुजर गए. पुलिस ने अपनी तरफ से मोटे तौर पर मामले का खुलासा भी कर दिया. क़त्ल के मास्टरमाइंड से लेकर उसे अंजाम देनेवा ले गुर्गों यानी शूटर्स की पहचान भी बता दी, लेकिन लाख कोशिश के बावजूद वो अब तक इस मामले के शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है. देखें वारदात.