इंडोनेशिया के एक शख्स ने बयालीस औरतों की हत्या की थी. तथा इन सबको गाड़ दिया था. उन सभी लाशों के सर उसके घर की ओर इशारा कर रहे थे. इस कातिल को उसके गुनाहों के लिए गोलियों से छलनी करने की सजा दी गई.