कोरोना के नाम से पूरी दुनिया अब भी कांप उठती है. इस बीमारी से 23 लाख 36 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 10 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग इसके संक्रमण कि शिकार बन चुके हैं. हालत ये है कि एक साल का लंबा वक्त गुजरने के बावजूद दुनिया इस बीमारी से पार नहीं पा सकी है. लेकिन इतनी मौत, इतनी तबाही और इतने खौफ के बावजूद इस दुनिया में कोई ऐसा है, जिसे कोरोना से निपटने से भी ज्यादा परमाणु बम बनाना लगता है. जी हां, आपने ठीक समझा. ये कोई और नहीं बल्कि उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन हैं, जिनके इस रवैये को लेकर अब संयुक्त राष्ट्र संघ यानी यूएनओ ने एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. यूएनओ के इस पूरे खुलासे की करेंगे बात लेकिन फिलहाल आप इतना समझ लीजिए कि पिछले साल जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी थी, किम जोंग उन परमाणु बम बनाने में जुटा था. देखें वारदात, शम्स ताहिर खाने के साथ.