दुनिया के सामने संत का चोला और दुनिया के पीछे समर्पण-सान्निध्य का अश्लील गैंग. जी हां, आसाराम और नारायण साईं सालों-साल लोगों की आंखों में धूल झोंककर अश्लीलता के वो गैंग चलाते रहे, जिसमें फंसकर नामालूम कितनी लड़कियां बर्बाद हो गईं. दोनों ने अपने गैंग में काम करने वाले हर गुर्गे को ना सिर्फ़ उसके हिस्से का काम बांट रखा था, बल्कि काम से चूकने पर सज़ा और कामयाबी पर इनाम भी दिया करते.