यूपी के कानपुर में एक रुप बदलने वाले बाबा का काला सच सामने आया है. भेस और नाम बदल कर लड़कियों को झांसे में लेने वाला ये बाबा 6 शादियां कर चुका है. 32 लड़कियों को डेट कर रहे ये बाबा का भांडाफोड़ तब हुआ जब इसकी तीसरी और पांचवी पतनी ने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. यूपी पुलिस ने इस ढोंगी बाबा को रेप के इलजाम में हिरासत में ले लिया है. देखें वारदात का ये एपिसोड.